कोरोना संक्रमण पिछले तीन साल से अधिक समय से वैश्विक स्वास्थ्य जोखिम का रहा है। भले ही इन दिनों संक्रमण के मामले कम रिपोर्ट किए जा रहे हैं। पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके जोखिमों को लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देते हैं। कोरोना संक्रमण के साथ लॉन्ग कोविड भी एक बड़ा खतरा रहा है, जिसका जोखिम लोगों में ठीक हो जाने के एक साल बाद तक भी बना हुआ है।
बेहद गंभीर होती है ब्रेन फॉग की समस्या
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि लॉन्ग कोविड के कई दुष्प्रभाव गंभीर और दीर्घकालिक भी हो सकते हैं, शोधकर्ताओं ने पाया कि लॉन्ग कोविड की समस्या में जिन लोगों को ब्रेन फॉग की दिक्कत रही है उनमें इसके गंभीर दुष्प्रभाव देखे जा रहे हैं। ब्रेन फॉग की समस्या आपके उम्र को 10 साल तक बढ़ाने जैसे प्रभावों वाली हो सकती है। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन लोगों को तीन माह से अधिक समय तक लॉन्ग कोविड के कारण यह दिक्कत रही है, उनमें इसके गंभीर दुष्प्रभावों का जोखिम सबसे अधिक देखा जा रहा है।
रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता पर असर
वहीं लोगों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता पर भी प्रभाव पड़ा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे एक बड़ा खतरा मानते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि लोगों को अभी से इसके लिए सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इसका विपरीत प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ सकता है।
Written By: Dilip Pal
Read More: जब बच्चों का रोकना हो जंक फ़ूड, तो करें यह 4 उपाय
Comments (0)