बारिश के मौसम में वायरल इंफेक्शन आम बात है, लेकिन इन दिनों आंखों का संक्रमण यानी आई फ्लू तेजी से फ़ैल रहा है। बड़ी संख्या में आई फ्लू लोगो को अपने चपेट में ले रहा है । डॉक्टर्स इसे आई कंजक्टिविटी वायरस बता रहे है। राजधानी के अस्पतालों में आई फ्लू के मरीजो की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है।
बड़ी संख्या में लोग आई फ्लू का सामना कर रहे हैं
अमूमन बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियां पैर फैलाती है। लेकिन, इस बार मध्य प्रदेश में हो रही मौसम की इस आँख मिचोली से आँखों में संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आई फ्लू का सामना कर रहे हैं। चूंकि यह एक तरह का संक्रमण है, इसलिए जो भी पीड़ित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में आता है, उनमें भी कंजंक्टिवाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों का कहना है कि, आँखों में जलन की समस्या ज्यादा हो रही है। इस संक्रमण के कारण आंखों में जलन और आंसू के साथ आँखों का सफ़ेद हिस्सा गुलाबी लाल भी हो रहा है । वहीं डॉक्टर्स इसे 'कंजंक्टिवाइटिस' बता रहे है।
आइये आपको बताते है क्या हैं आई फ्लू के लक्षण ?
आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की आंखों का सफेद हिस्सा पूरी तरह से गुलाबी और लाल हो जाता है। आंखों में खुजली और दर्द होता है। लगातार पानी निकलता रहता है और आंखें सूज जाती है। हालाँकि इस बीमारी का आंखों की रोशनी पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
आइये आपको बताते है आई फ्लू से बचाव के उपाय
1. पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहने
2. टीवी या मोबाइल से दूरी बनाएं
3. आंखों को बार-बार छूने से बचें
4. इन्फेक्शन से बचने के लिए बारिश से बचें
5. आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें
6. आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें
7. आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
जेपी अस्पताल में रोजाना करीब 200 आईफ्लू के मरीज आ रहे है
वहीं राजधानी भोपाल के जिला जेपी अस्पताल की बात करें तो रोजाना करीब 200 आईफ्लू के मरीज आ रहे है। सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि, आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस में सावधानी रखने की जरुरत है। आँखों में जलन, आँखे लाल होने के लक्षण देखे तो तुरंद डाक्टर्स को दिखाएँ। कोरोना,स्वाइन फ्लू,डेंगू मलेरिया जेसे गंभीर बीमारियों का दंश झेलने के बाद अब आईफ्लू का यह संक्रमण लोगो की परेशानी का सबब बना हुआ है। अब देखना होगा की इस आई फ्लू से कब तक राहत मिलती है।
Comments (0)