viral fever - देश में एक बार फिर अब कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। वायरल बुखार की चपेट में बड़ी संख्या में भारतवासी आते दिख रहे हैं। अब कोरोना के अलावा वायरल बुखार H3N2 ने भी देश की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, H3N2 वायरल बुखार (viral fever) की चपेट में आने से कर्नाटक और हरियाणा में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
देशभर में H3N2 वायरल बुखार के 90 से ज्यादा केस दर्ज
आपको बता दें कि, पूरे देशभर में H3N2 वायरल बुखार के 90 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, देश में 67 दिन बाद कोरोना वायरस के एक्टिव केस 3,000 से ज्यादा हो गए हैं । जनवरी में ये आंकड़ा 707 पर पहुंच गया था। वहीं, आज यानी शुक्रवार 10 मार्च 2023 को कोरोना के 3,294 कुल एक्टिव केस हैं।
डॉक्टर्स लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं
एक रिपोर्ट की मानें तो ये आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, अभी देश में H3N2 वायरल बुखार को लेकर दहशत की स्थिति नहीं है। H3N2 वायरल बुखार को लोग इसे साधारण फ्लू ही समझ रहे हैं।
H3N2 वायरल बुखार के लक्षण...
- H3N2 वायरल बुखार में आपको तेज बुखार आएगा।
- तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द होगा।
- तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम पड़ जाने सी परेशानियां होती हैं।
- अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क कीजिए।
H3N2 वायरल की चपेट में आने पर क्या करें
- अगर आप H3N2 वायरल बुखार की चपेट में आते हैं।
- जितना हो सके आराम करें।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें।
- शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है।
- बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं और फ्लूड डाइट लीजिए।
- आप फ्लू वैक्सीन जरूर लगवा लीजिए।
- जो लोग इससे संक्रमित हैं उनसे दूरी बनाकर रखिए।
- हाथ को सेनेटाइज करके रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
ये भी पढ़ें - New Liquor Policy: 1 अप्रैल से हिमाचल में महंगी होगी शराब, हर बोतल पर चुकाना पड़ेगा 17 रुपए सेस
Comments (0)