इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस्तेमाल ने लोगों को सोशल मीडिया का आदी बना दिया है. आज के इस डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. युवा पीढ़ी इस पर घंटों समय बर्बाद कर रही है, दोस्तों और परिवार से जुड़ने, जानकारी हासिल करने और मनोरंजन करने के लिए बढ़ चढ़कर इसका इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बुरे प्रभाव भी हो सकते हैं, खासकर जब बात मानसिक स्वास्थ्य की आती है? अध्ययनों से पता चला है कि सोशल मीडिया युवाओं में तनाव का एक प्रमुख कारण बन सकता है.
आज युवा सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय बिताते है. इसकी आदत और सोशल मीडिया पर परोसा जाने वाला कंटेंट युवाओं के दिमाग को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक सावधान रहने की जरूरत है.
Comments (0)