छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 369 नए(CG CORONA UPDATE) मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2521 पहुंच गई है। शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हुई है। जिनमें दो(CG CORONA UPDATE) की मौत को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी गंभीर बीमारी की वजह से हुई है। जबकि 1 मरीज की मौत कोरोना के चलते हुई है। मृतकों में 2 मरीज रायपुर जिले हैं जबकि 1 मरीज बलौदाबाजर जिले से है।
इन जिलों में मिले नए केस
मतरी में सबसे ज्यादा 35 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायपुर में 34,गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 30, दुर्ग में 29, राजनांदगांव में 25, रायगढ़ में 24, कांकेर में 24, सरगुजा में 21, बलौदा बाजार में 17, बालोद में 16, सूरजपुर में 14, बेमेतरा में 13, जशपुर से 13, महासमुंद 10, कोरिया और जांजगीर-चांपा में 7-7 मरीज मिले हैं। बीजापुर में 6, बस्तर में 5, बलरामपुर में 4, दंतेवाड़ा में 3, कबीरधाम में 2, नारायणपुर और महासमुंद में भी 2-2 मरीज, कोरबा में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
छग में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते क्रम में ही हैं। हालांकि बीते कुछ दिन में संक्रमण के आंकड़े कम जरूर हुए थे लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है। 27 अप्रैल को भी 3 मरीजों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए थे निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देश के बाद टेस्टिंग की संख्या जरूर बढ़ी है। लेकिन अब भी जो टारगेट दिया गया था। उससे कम ही टेस्टिंग हो रही है।
READ MORE :Ladli Behna Yojana: सीएम का लाडली बहनों से संवाद, कहा- “हम भाई बहन जमाना बदल देंगे”
Comments (0)