गर्मियों के दिनों में हमारे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ज्यादा पसीना आना और बढ़ते तापमान की वजह से ऐसा होता है. ऐसे में नींबू पानी पीने से शरीर को फायदा मिलता है. इससे थकान दूर होती है और ताजगी का अहसास होता है. नींबू से शरीर को विटामिन सी भी मिलता है और ये कई तरीकों से फायदेमंद होता है. लेकिन हर चीज का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से ही करना चाहिए. आइए जानते हैं कि गर्मी में कितना नींबू पानी पी सकते हैं.
गर्मियों में हाइड्रेट रहना जरूरी है. इसके लिए रोज कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इसका एक हिस्सा नींबू पानी का भी रख सकते हैं. नींबू में विटामिन सी होता है. इससे इम्यूनिटी अच्छी होती है. स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. नींबू पानी का सेवन हमें हाइड्रेट रखता है. इसमें पाये जाने वाले विटामिन बी-6, ई, थियामिन, नियासिन, राइबोफ्लेविन और फोलेट पेट को साफ रखते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. लेकिन आपको एक दिन में दो गिलास से ज्यादा नींबू पानी नहीं पीना चाहिए. इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
गर्मी के समय में लोग अक्सर नींबू पानी पीते हैं. इससे हमें ताजगी तो मिलती ही है साथ में इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं. लेकिन नींबू पानी ज्यादा पीने से हमें परेशानी हो सकती है. तो गर्मियों में कितने गिलास नींबू पानी पीना सेहत के लिए सही है?
Comments (0)