National Dengue Day 2023: राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर साल 16 मई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय डेंगू की रोकथाम के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है। डेंगू मच्छरों से मनुष्यों में फैलता है। डेंगू के सबसे आम लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, मतली, दाने और शरीर में दर्द हैं। डेंगू के खिलाफ जरूरी निवारक उपाय करना जरूरी है।
मच्छरों के काटने से बचने के लिए उपाय (National Dengue Day 2023)
- इन्सेक्ट रिपेलेंट का उपयोग
मच्छरों के काटने से आप डेंगू, चिकंगुनिया और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। इससे बचाव के लिए आपको रिपेलेंट का उपयोग जरूर करना चाहिए। ध्यान रहे कि इसे घाव, चोट या स्किन इंफेक्शन के ऊपर न लगा लें।
- हमेशा मच्छर दानी का प्रयोग करें
बिस्तर के ऊपर मच्छरदानी लगाने से भी आपको मच्छरों से सुरक्षा मिलती है। खासतौर पर बच्चों को मच्छर के काटने से बचाने के लिए मच्छरदानी का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इससे कीड़ों के काटने का दर भी कम होता है।
- लंबी आस्तीनों वाले कपड़े पहनें
ऐसे कपड़े पहनें जिससे आपके हाथ और पैर पूरी तरह से ढके रहें और मच्छर न काट पाएं। मच्छर किसी भी वक्त काट सकते हैं, इसलिए सुबह की सैर पर भी पूरी बाज़ू और फुल पैन्ट पहनकर ही निकलें।
- घर के आसपास स्वच्छता रखें
अपने आसपास की जगहों को साफ रखकर आप मच्छरों की मौजूदगी को कम कर सकते हैं। कूड़ेदान और इसी तरह के कचरे को पूरे तरह से ढाक कर रखें। घर पर कचरे को जमा करने से बचें और कोशिश करें कि रोज कचरा घर से निकल जाए। आप जितना अच्छा हाइजीन बना कर रहेंगे, उतना ही डेंगू, मलेरिया से बचाव कर सकेंगे।
- मच्छरों को ब्रीडिंग का मौका न दें
डेंगू के मच्छरों को रुका हुआ पानी पसंद आता है और उन्हें ब्रीडिंग का मौका देता है। इसलिए ऐसा कोई कंटेनर न रखें जिसमें पानी जमा हो, जैसे कि बाथरूम में बाल्टी, फूलों का वाज़, कूलर में पानी, घर के आसपास जमा पानी मच्छरों के अंडों के लिए अनुकूल जगह होती है। इन जगहों को रोजाना साफ करें और सूखा रखें। साथ ही घर के आसपास गीला कचरा भी जमा होने न दें।
Comments (0)