अक्सर हम सभी प्लास्टिक की बोतल में पानी लेकर निकल पड़ते हैं। लेकिन प्लास्टिक बोतल से पानी पीना शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपको कई तरह की बीमारियां लग सकती हैं। प्लास्टिक चाहे किसी भी तरह की हो कुदरत और आपकी सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक है। वहीं कई ट्रेन, बस में बेची जा रही प्लास्टिक खरीदते हैं और फिर उस बोटल का पानी पीने के बाद घर लेकर आ जाते है और उस बोतल का यूज बार-बार करते रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि प्लास्टिक की बोतल से आपकी बॉडी पर क्या असर पड़ता हैं, और अगर आप भी बोतल से पीते हैं तो किस खतरा बढ़ता हैं।
एक रिसर्च में सामने आया है कि प्लास्टिक की बोतल में टॉयलेट सीट से ज्या दा गंदी होती है। इसमें टॉयलेट सीट के मुकाबले 40 हजार गुना ज्यादा बैक्टीलरिया पाए जाते हैं, जो अनजाने में आपके सेहत पर वार करते हैं। असल में ये हिडन बैक्टीरिया होते हैं, जो दिखते नहीं है, लेकिन हमारे शरीर पर गहरा असर छोड़ जाते हैं और हमें भयंकर बीमार कर देते हैं।
आपको बता दें कि, प्लास्टिक एक पॉलीमर है। जोकि कार्बन, हाइड्रोजन ऑक्सीजन और क्लोराइड से मिलकर बना होता है। जिसमें बीपी नाम का केमिकल भी होता है। जिसको लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि बोटल में केमिकल और पॉलीमर में पाया जाता है जिसका कोई भी एलिमेंट अगर शरीर जाता हैं तो इनका एक अलग ही दूसरा केमिकल रिएक्शन होता है। जोकि बॉडी में कई तरह की बीमारियों का कारण बन जाता है।
कैंसर का खतरा
प्लास्टिक के बोतल से पानी पीने के बाद प्लास्टिक के केमिकल सीधे शरीर के कांटेक्ट में आते है। जिससे कैंसर, विकलांगता जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और बच्चों के यूज करने से उनके शरीर के विकास पर भी असर पड़ता है।इम्यून सिस्टम पर असर
लगातार प्लास्टिक की बोतलों से पानी पीने से आपकी इम्यून सिस्टम पर भी काफी असर पड़ता है प्लास्टिक की बोतलों से निकलने वाले केमिकल हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं और हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम को बिगाड़ देते हैं।बोतलों पर टायलेट सीट से ज्यादा कीटाणु
Written By: SANJANA MAURYA
Read More: कोरोना के बाद बढ़ी मुश्किलें, वैश्विक स्वास्थ्य का बना जोखिम
Comments (0)