बरसात के दिनों में गली-मोहल्ले में जगह-जगह पर पानी जमा हो जाता हैं। जमा हुए पानी में मच्छरों का डेरा बन जाता हैं और मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगती हैं। वहीं इन मच्छरों के काटने से इन दिनों सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया होने का खतरा बढ़ जाता हैं। अब हमें ऐसे में ध्यान रखना होगा कि, हम मच्छरों से कैसे बच सकते हैं।
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के उपाय
वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया है कि, अपने घरों के आस-पास बरसात का पानी एकत्रित नहीं होने दें। अगर हमारे घर के आस-पास 7 दिन से अधिक समय तक पानी जमा हो रहा है तो उस पानी को साफ या अच्छे से ढंक कर रखें। उन्होंने बताया कि, पानी एक जगह तक ज्यादा समय तक एकत्रित रहने से मच्छर पनपते हैं। वहीं रात में सोते वक्त मच्छरदानी लगा कर सोयें। वहीं पूरी बाह के कपड़े पहने। पटेल ने बताया है कि, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरों वाली क्रीम लगाएं। उन्होंने कहा कि, जनता को डेंगू और मलेरिया के लक्षण भी पहचानने चाहिए।
डेंगू-मलेरिया के लक्षण
मलेरिया के लक्षण तेज बुखार आना, दो दिन में बुखार रिपीट होना आदि हैं। वहीं डेंगू में तेज बुखार के साथ जोड़ों में तेज दर्द होता है। यदि ऐसे कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो हमें इसकी जांच करवानी चाहिए। ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके और उसका बेहतर इलाज भी मिल सके। उन्होंने बताया है कि, इन बीमारियों के लिए सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। जिसमें भी इनसे बचाव के उपाय बताए जाते हैं।
Comments (0)