भारत में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है (Covid India)। लगातार बड़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए है। बुधवार को देश में कोरोना के 3,016 से ज्यादा केस सामने आए है। इससे पहले 6 हजार से ज्यादा मामले अक्टूबर में सामने आए थे। देश में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,712,692 हो गई है। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 पर पहुंच गई है।
1 दिन में बड़े 50% मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आकड़ो के अनुसार देश में अभी 13,509 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। वहीं भारत में अब संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि देश में अभी मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार हुई सर्तक (Covid India)
दिल्ली में बढ़ते कोविड मामले को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य सचिवों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ अहम बैठक बुलाई है।
आज मनाया जा रहा है राजस्थान स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने दी बधाई
Comments (0)