एमपी में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार (MP Corona Updates) पकड़ ली है। कई जिलों में कोरोना के संक्रमित मिलने लगे हैं, वहीं भोपाल और इंदौर में इसकी रफ्तार ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद से प्रदेश मे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 306 पहुंच चुकी है।जबलपुर में सबसे अधिक नए 20 संक्रमित मरीज सामने आए है। तो वहीं भोपाल में 15 और इंदौर 2 मरीज मिले है।भोपाल इस सीजन के कुल 109 एक्टिव मरीज हो चुके है।
सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी (MP Corona Updates)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।(MP News) सिंधिया ने सोशल मीडिया पर खुद संक्रमित होने की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों से जो भी मेरे संपर्क आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं। बता दें सिंधिया 16 अप्रैल को ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, समेत कई मंत्री शामिल हुए थे।
READ MORE:CM ममता के भतीजे Abhishek Banerjee को CBI ने भेजा समन
Comments (0)