मानसून दस्तक दे चुका है, चाय-पकौड़ी के साथ-साथ चौमासे के चौपाल की तमाम गप्पें मारने का भी समय आ गया है और गर्मी से भी राहत मिलने वाली है लेकिन इन सब के बीच सेहत का भी अतिरिक्त ख्याल रखने की ज़रुरत पड़ने वाली है क्यूंकि मानसून में बारिश की बूंदों के साथ-साथ फ्लू और bacterial infections की भी बौछार होने वाली है !
मानसून के आते ही आते हैं ये सब भी
ज्येष्ठ और आषाण की गर्मी और उमस के बाद आता है मानसून जिसमें ठंडी हवाओं और बौछार के साथ हमें गर्मी से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन मानसून अपने साथ कई बीमारियां भी लाता है जैसे डेंगू, मलेरिया, सर्दी, फ्लू और कुछ संक्रमण बीमारियां जिनसे बचने के लिए हमें अपने खानपान में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है जैसे ठंडी तासीर के खाद्य पदार्थ और ज्यादा तैलीय जैसे समोसा, चाट, और तमाम चाइनीज और जंक फूड्स से परहेज करना चाहिए क्यूंकि ज़रा सी लापरवाही आपकी सेहत ख़राब कर सकती है!
Comments (0)