छग में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी(Chhattisgarh Corona Update) है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5620 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें 476 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,222 हो गई है। राज्य में पॉजिटिविटी दर 8.47 प्रतिशत है। बढ़ते कोरोना संक्रमण(CG NEWS) और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव लेने वाले हैं।
सबसे ज्यादा संक्रमित 53 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। राजनांदगांव में नए मरीजों की संख्या 50 है। सरगुजा जिले में 36, दुर्ग से 33, बिलासपुर जिले में 31, बेमेतरा से भी 31, कोरबा में 28 नए मरीज मिले। कांकेर जिले से मरीजों की संख्या 27 है। सूरजपुर से 25, धमतरी जिले में 21, बलौदा बाजार से 20, बालोद जिले से भी 20 मरीज मिले हैं। महासमुंद से 19, कोरिया से 17, रायगढ़ जिले से 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से भी 14, गरियाबंद जिले से 7, जांजगीर से 7, बीजापुर से 6 दंतेवाड़ा से 5, बलरामपुर से 3, कबीरधाम से 3 और नारायणपुर जिले से भी 3 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लेंगे समीक्षा बैठक (Chhattisgarh Corona Update)
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वे सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश में कोरोना जांच की व्यवस्था, अस्पतालों में उपकरणों, दवाइयों और बिस्तरों की उपलब्धता के साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन की समीक्षा करेंगे।
READ MORE:IND Analysis: विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरु, एमपी का किंगमेकर मालवा निमाड़ ?
Comments (0)