Pav Bhaji - ज्यादातर लोग स्ट्रीट स्टाइल पाव-भाजी खाने की बात करते मिल जाएंगे, लेकिन लोगों को पाव-भाजी खाने के लिए अक्सर बाहर ही क्यों जाना? ( Pav Bhaji ) बहुत से लोगों का मानना है कि, घर पर बनने वाली पाव-भाजी में बाजार वाला स्वाद नहीं आ पाता। यदि आप सही रेसिपी और कुछ टिप्स फॉलो करें तो स्ट्रीट वाली पाव-भाजी भी आपकी घर की पाव-भाजी के सामने फीकी पड़ जाएगी। तो आइए हम बताते हैं आपको स्ट्रीट स्टाइल पाव-भाजी रेसिपी बनाने की आसान सी विधि…
स्ट्रीट स्टाइल पाव-भाजी बनाने के लिए सामग्री है इस प्रकार
- सबसे पहले आप उबले आलू - 3 या फिर 300 ग्राम लें
- इसके बाद आप 6 टमाटर या फिर 400 ग्राम टमाटर लें
- 1 शिमला मिर्च या 100 ग्राम शिमला मिर्च लें
- फूल गोभी - 1 कप छोटा छोटा कटा हुआ 200 ग्राम
- इसके बाद आप मटर के दाने - 1/2 कप
- हरा धनिया - 3-4 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- मक्खन - 1/2 कप या 100 ग्राम लें
- अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच लें
- हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई लें
- हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच लें
- धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच लें
- पाव भाजी मसाला - 2 छोटी चम्मच लें
- देगी लाल मिर्च - 1 छोटी चम्मच लें
- नमक - 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार लें
पावभाजी बनाने की विधि इस प्रकार…
- पाव-भाजी बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को अच्छे से धो लीजिए।
- गोभी धो लीजिए फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।
- साथ ही मटर को भी छीलकर रख लीजिए।
- अब गैस पर एक भगोना चढ़ाएं तथा इसमें पानी डालकर गर्म करने रखें।
- जब पानी गर्म हो जाए तो गोभी एवं मटर को डालकर उबलने रख दीजिए।
- जब गोभी थोड़ी नरम हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए।
- अब आलू, टमाटर एवं शिमला मिर्च को बारीक काटकर रख लीजिए।
- नरम की हुई गोभी और मटर का पानी निकालकर एक बाउल में डाल दीजिए।
- आइए अब पाव-भाजी बनाना आरम्भ करते हैं।
- गैस पर पैन चढ़ाइए और इसमें बटर डालकर गर्म कीजिए।
- जब मक्खन पिघल जाए तो इसमें हरी मिर्च बारीक काटकर डाल दीजिए।
- हरी मिर्च के हल्का भुनते ही इसमें टमाटर डालिए फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर एवं शिमला मिर्च डालकर फ्राई कीजिए।
- सब्जियों को ढककर 3-4 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाइए।
- फिर मैश करते हुए पैन में अच्छे से मिक्स कीजिए।
- मैश करने के लिए आप छेद वाली कलछी का उपयोग कर सकते हैं।
- आप चाहें तो मैशर की मदद ले सकते हैं।
- सब्जियों को मैश करते हुए 5 मिनट तक पकाइए।
- जब सब्जियां मैश हो जाएं तो इसमें बारीक कटे आलू डाल दीजिए।
- फिर नमक, लाल मिर्च और पावभाजी मसाला डालकर मिक्स कीजिए।
- एक बार फिर पूरी भाजी को अच्छी प्रकार मिक्स करते हुए पकाइए।
- इसमें आपको वक़्त लग सकता है, मगर अच्छे से मैश की हुई भाजी ही स्वाद को बढ़ाती है।
- मैश करने के पश्चात् आधा कप पानी डाल दीजिये।
- अब चमच की सहायता से निरंतर चलाते हुए भाजी को पकाइए।
- इसके बाद बारीक कटा हरा धनिया, 1 चम्मच बटर डालकर मिक्स कीजिए।
- आपकी भाजी बनकर तैयार है।
- ऊपर से 1 चम्मच बटर और नींबू निचोड़कर सर्व काीजिए।
- फिर पैन गर्म करके अच्छे से बटर डालकर पाव को दोनों तरफ से सेकें तथा भाजी के साथ लुत्फ उठाएं।
ये भी पढ़ें - CM BHUPESH TOUR: राजनांदगांव और बेमेतरा दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Comments (0)