अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लिए गए टैरिफ पर फैसलों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. एक हफ्ते के भीतर दुनिया भर के शेयर बाजार में हलचल मच गई. लेकिन, फिर ट्रंप ने अपने फैसले से यू-टर्न लिया. टैरिफ पर पॉज लगाया और फिर से इकोनॉमी पटरी पर लौटने लगी. ग्लोबल मार्केट में छिड़ी टैरिफ जंग के बीच गोल्ड कमाल कर रहा है. अमेरिका से लेकर दिल्ली तक सोने के बाजार में हरियाली छाई हुई है. गोल्ड के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.
चीन और अमेरिका से साथ-साथ पूरी दुनिया इस वक्त टैरिफ की जद में है. संकट भले ही टला हो लेकिन अभी पूरी तरीके से टैरिफ वॉर रुका नहीं. ग्लोबल अनिश्चितता के बीच गोल्ड तेजी में है. अमेरिकी फ्यूचर गोल्ड मार्केट मेंजून में एक्सपायर होने वाला कॉन्ट्रैक्ट की 3,346.90 डॉलर प्रति ओंस पर 0.01% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत में गोल्ड के दाम आज यानी 17 अप्रैल 2025 को दिल्ली में सोना 1,140 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 97,460 पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल टेंशन के बीच सोने की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है.
Comments (0)