भूकंप के जोरदार झटकों से धरती एक बार फिर कांपी है। आज 3 मार्च दिन गुरुवार को अलसुबह इंडोनेशिया में जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन करीब 6 की तीव्रता वाले भूकंप से देशवासियों में दहशत का माहौल जरूर बना हुआ है। इस भूकंप का केंद्र टरनेट शहर से 161 किलोमीटर दूर धरती के नीचे मिला। भूकंप अलसुबह करीब 2 बजकर 33 मिनट पर आया, जब लोग नींद के आगोश में थे कि अचानक धरती हिलने लगी। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और रातभर बाहर ही रहे।
म्यांमार में लगातार लग रहे भूकंप के झटके
बता दें कि म्यांमार में 5 दिन पहले आए करीब 8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। इसके बाद से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। एक अप्रैल दिन मंगलवार को भी 2 बार भूकंप आया, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 और 4.7 रही। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन म्यांमार के लोगों में दहशत का माहौल ऐसा बना हुआ है कि वे सड़कों पर दिन-रात बिता रहे हैं। म्यांमार की सरकार ने भी देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, बुधवार 2 अप्रैल को भी म्यांमार में भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही। इस भूकंप से भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।
Comments (0)