अरब में महायुद्ध के सायरन बज रहे हैं. यहां किसी भी वक्त अमेरिका और ईरान की जंग शुरू हो सकती है, जिसकी वजह है ईरान की परमाणु जिद. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने साफ कर दिया है, वो ट्रंप से परमाणु वार्ता नहीं करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं ईरान ने ट्रंप को धमकी दी है कि अगर US बॉम्बर तेहरान की तरफ आते नजर आए, तो IRGC कमांडर अमेरिकी मिलिट्री बेस राख में मिला देंगे.
ईद के दिन ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश को संबोधित किया. संबोधन ईद पर था, लेकिन मंच से खामेनेई ने साफ कर दिया कि अमेरिका आग से खेल रहा है और ईरान वॉशिंगटन को उसी के लहजे में जवाब देगा. उन्होंने कहा कि वो हम पर हमला करने की धमकी दे रहे हैं, जिसकी हमें संभावना नहीं लगती, लेकिन यदि अगर वो कोई शरारत करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से करारा जवाब मिलेगा.
तेहरान से निकली इस धमकी और इन नारों की गूंज से वॉशिंगटन तक में हड़कप है. डर है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया, तो ईरान अमेरिकी को दहला सकता है और इसकी संभावनाएं खामेनेई के संबोधिन के बाद बेहद ज्यादा बढ़ गई हैं. दरअसल, इसकी वजह देश को संबोधित करने के दौरान ईरानी सुप्रीम लीडर के हाथों में मौजूद ये राइफल है, जो साल 1980 के दशक की है.
Comments (0)