भारतीय मूल के काश पटेल ने अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी FBI के निदेशक का पद संभाल लिया है। शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली। वह FBI का नेतृत्व करने वाले नौवें व्यक्ति बन गए हैं। वॉशिंगटन डीसी स्थित आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में हुए इस समारोह में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें शपथ दिलाई। आइए जानते हैं कि कैसे काश पटेल का परिवार मूल रूप से गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखता है।
ट्रंप के करीबी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की नियुक्ति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि FBI एजेंटों के बीच पटेल की लोकप्रियता को देखते हुए यह निर्णय लेना आसान रहा। ट्रंप ने उन्हें 'मजबूत और दृढ़ विचारों वाला' बताते हुए कहा कि वह इस पद पर बेहतरीन काम करेंगे। वहीं पूर्व कांग्रेस सदस्य ट्रे गौडी ने भी पटेल की काबिलियत की सराहना की और कहा कि लोग उनकी योग्यता को कम आंकते हैं।
सीनेट से 51-49 से मिली मंजूरी
काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट में 51 49 मतों से मंजूरी मिली। हालांकि रिपब्लिकन पार्टी की दो सीनेटर सुसान कॉलिन्स (मेन) और लिसा मुर्कोव्स्की (अलास्का) ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके खिलाफ मतदान किया। इसके बावजूद पटेल को यह महत्वपूर्ण पद हासिल करने से कोई नहीं रोक सका।
गुजरात से अमेरिका तक का सफर
काश पटेल का परिवार मूल रूप से गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखता है। लगभग सात आठ दशक पहले उनका परिवार युगांडा चला गया था। 1970 में युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन द्वारा भारतीयों को निष्कासित किए जाने के बाद उनका परिवार कुछ समय के लिए भारत लौटा फिर कनाडा और बाद में अमेरिका चला गया। 1980 में न्यूयॉर्क में जन्मे काश पटेल पाटीदार समुदाय से हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अहम योगदान दिया
काश पटेल की शुरुआती पढ़ाई न्यूयॉर्क में ही हुई। जिसके बाद उन्होंने लॉ यानी कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने पब्लिक डिफेंडर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और न्याय विभाग समेत राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में भी अहम योगदान दिया। 2017 में उन्हें हाउस इंटेलिजेंस कमेटी का विशेष काउंसलर बनाया गया। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी काश पटेल को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी थीं। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में काश पटेल को ट्रंप ने अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था।
Comments (0)