अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। लेकिन ट्रंप का यह तोहफा यूरोप के लिए बहुत महंगा होने जा रहा है, जो महाद्वीप के देशों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला होगा। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी सैन्य स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव की योजना बनाई है, जिसके तहत पूर्वो यूरोप से 10,000 सैनिकों की वापसी पर विचार किया जा रहा है।
अमेरिकी योजना से यूरोप में बेचैनी
ट्रंप के पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद अतिरिक्त बलों को तैनात किया था। अब तीन साल ट्रंप प्रशासन इसे वापस लेने जा रहा है, जिसने यूरोप में बेचैनी बढ़ा दी है। यूरोपीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कदम से रूसी को तनाव के समय में हिम्मत मिल सकती है। सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटननेशनल स्टडीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ जोन्स ने चेतावनी दी है कि 'अमेरिकी बलों की कमी से प्रतिरोध कमजोर होगा।'
सैनिकों की वृद्धि को आधे तक घटाने की योजना
अब अमेरिकी रक्षा विभाग 2022 की वृद्धि को आधे तक घटाने पर विचार कर रहा है। रसद के दृष्टिकोण से पूर्वी यूरोप से 10,000 सैनिकों को बाहर निकालने के लिए इकाइयों और उपकरणों को सावधानीपूर्वक अलग करना होगा। तेजी से तैनाती के लिए डिजाइन की गई ये यूनिट नाटो की प्रतिरोध रणनीति के लिए महत्वपूर्ण रही हैं। वापसी का मतलब ऐसी संरचनाओं में कमी हो सकती है, जिससे संकट के समय तुरंत जवाब देने की क्षमता कम हो सकती है।
Comments (0)