रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है। यह हमला उस समय हुआ जब यूक्रेन ने रूसी एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया था। इसके जवाब में रूस ने मंगलवार रात यूक्रेन के कई हिस्सों पर मिसाइलें और ड्रोन दागे। इस हमले में कीव, लविवि और वोलिन सहित यूक्रेन के नौ इलाके निशाने पर आए।
रूस ने कहा कि वह इस युद्ध को अपनी "अस्तित्व की लड़ाई" मानता है और अब लगातार जवाब देगा। इस हमले में कई लोगों के हताहत होने और इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबर है। यूक्रेन ने मदद के लिए पश्चिमी देशों से तुरंत सहायता की अपील की है।
Comments (0)