टेस्ला के CEO और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट क्रैश हो गया है। रॉकेट अंतरिक्ष में क्रैश हुआ और उसका मलबा बहामास और फ्लोरिडा में गिरा। इतना ही नहीं लोगों ने अपनी आंखों से मलबे को नीचे गिरते देखा। बता दें कि यह स्पेसएक्स स्टारशिप का 8वां टेस्ट था, जो फेल हो गया, क्योंकि जहां रॉकेट अंतरिक्ष में क्रैश हुआ, वहीं इसके बूस्टर ने भी लॉन्च पैड पर लौटे समय आग पकड़ ली थी।
आज तक का सबसे पावरफुल रॉकेट माना गया था
स्टारशिप रॉकेट को आज तक का सबसे पावरफुल रॉकेट माना गया था, जो उड़ान भरकर अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद 4 डमी स्टारलिंक सैटेलाइट्स को स्पेस में तैनात करके वापस आने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसके क्रैश होने से एलन मस्क की भविष्य की योजनाओं और स्पेसएक्स के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को तगड़ा झटका लगा है।
स्पेसएक्स का स्टारशिप से टूटा संपर्क
बता दें कि 7 मार्च को स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप को लॉन्च किया था। उड़ान के दौरान सबकुछ सामान्य था और सुपर हेवी बूस्टर का स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया। लॉन्च के बाद बूस्टर ने खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया है जैसी योजना बनाई गई थी उसी तर्ज पर बूस्टर समुद्र में जा गिरा। इस हिस्से को स्पेसएक्स सफल मान रही है, क्योंकि कंपनी की पुन: प्रयोज्य रॉकेट प्रणाली की विकास की दिशा में यह एक अहम कदम था। हालांकि लॉन्च के कुछ ही मिनटों पर स्पेसएक्स और स्टारशिप के बीच संपर्क टूट गया और अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले ही स्टारशिप अनियंत्रित हो गया और उसने धमाका हो गया, जिस कारण उसका मिशन अधूरा रहा गया।
एलन मस्क ने कहा
बता दें कि स्टारशिप का यह परीक्षण महत्वपूर्ण था क्योंकि स्पेसएक्स इसे भविष्य में मंगल और चंद्रमा पर जैसे मिशनों के लिए तैयार कर रही है। स्पेसएक्स ने इस परीक्षा को सफल बताया है। एलन मस्क ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक वीडियो को शेयर किया और लिखा, यह परीक्षण एक बड़ा कदम था और इससे कंपनी को अपनी प्रणाली को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने आगे के परीक्षणों के लिए तैयारी शुरू कर दी है और आने वाले महीनों में अगले प्रयास की उम्मीद की जा रही है।
Comments (0)