भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी कब होगी, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। पिछले 300 दिन से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता की वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सुनीता और बुच विल्मोर की वापसी के लिए NASA-SpaceX ने कल यानी शुक्रवार को क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया। फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए इस मिशन को लॉन्च किया था। ये मिशन आज इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंचेगा। 20 मार्च के बाद सुनीता और बुच के वापसी की संभावना है। दरअसल, बुधवार को इस क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग टल गई थी क्योंकि इसके हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ दिक्कतें आ गई थीं, जिसकी वजह से इसकी लॉन्चिंग रोकनी पड़ी थी। शुक्रवार को इस मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। सुनीता के धरती पर वापस लौटने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है।
बुच और सुनीता ने बहुत ही अच्छा काम किया है
सुनीता और बुच की वापसी को लेकर नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा है कि वह इस मिशन से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि बुच और सुनीता ने बहुत ही अच्छा काम किया है और हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्सुक हैं। नए दल के स्पेस पर पहुंचने के दो दिन बाद अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापसी की अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
पिछले 9 महीने से स्पेस में फंसी हैं सुनीता
58 साल की सुनीता और 61 वर्षीय बुच 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गए थे. 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी। जब सुनीता लौट रहीं थीं तो स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद से सुनीता और बुच स्पेस में ही फंसे हैं. करीब 9 महीने हो चुके हैं। नासा और स्पेसएक्स मिलकर इनकी वापसी का मिशन चला रहे हैं।
Comments (0)