करीब 10 दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे. सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को विश्वास था कि नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ को लेकर समझाने का प्रयास करेंगे. साथ ही टैरिफ वॉर को कम कराने की कोशिश करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उल्टा अब भारत इस टैरिफ के निशाने पर आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भारत का नाम लेकर रेसीप्रोकल टेरिफ लगाने की कसम खाई है. साथ ही कहा है कि इस पर जल्द ऐलान हो जाएगा.
जल्द करेंगे रेसीप्रोकल टैरिफ का ऐलान
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका भी वैसा ही टैरिफ लगाएगा, जैसा दूसरे देश अमेरिकी सामान पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही रेसीप्रोकल टैरिफ का ऐलान करेंगे. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ को लेकर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी. जैसा बाकी देश उन पर टैरिफ लगाते हैं, वैसा हह टैरिफ हम उन लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष होना चाहते हैं. जैसा भारत और चीन उनके सामान पर टैरिफ लगा रहे हैं, वैसा ही टैरिफ उन देशों के सामान भी पर लगाया जाएगा. ऐसा अमेरिका ने कभी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वो कोविड से पहले ऐसा ही करना चाहते थे.
Comments (0)