अमेरिका की सत्ता में दोबारा लौटने के बाद से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। उनके इन फैसलों का असर वैश्विकराजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था तक पर देखा जा रहा है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई। इसमेंउन्होंने यूक्रेन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने का ख्वाब छोड़ दे। ट्रंप ने कहा कि पश्चिमी सैन्य गठबंधन नाटो में शामिल होने की यूक्रेन की आकांक्षा तर्कसंगत नहीं है।
यूक्रेन नाटो में शामिल होने का ख्वाब छोड़ दे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने का ख्वाब छोड़ दे। ट्रंप ने बुधवार को यह भी कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने की उम्मीद में जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने बात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि नाटो के बारे में यूक्रेन इसके बारे में भूल सकता है। मुझे लगता है कि संभवतः यही कारण है कि जहां से जंग की शुरूआत हुई।
शुक्रवार को व्हाइट हाउस आएंगे जेलेंस्की
इस बीच सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवारको व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान अमेरिका-यूक्रेन के बीच महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
Comments (0)