अफगानिस्तान में शनिवार की सुबह आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. अफगानिस्तान में 2 झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.7 और 4.3 मापी गई. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:51 और 5:16 में बजे आया था. भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए.
अफगानिस्तान में भूकंप तब आया जब म्यांमार और थाईलैंड में भी कल 28 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 7 से ज्यादा थी.
अफगानिस्तान में भूकंप का झटका
अफगानिस्तान में आज से 8 दिन पहले यानी 21 मार्च को 4.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था.
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप
शुक्रवार की दोपहर म्यांमार में आए 7.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 144 लोगों की जान चली गई और 730 से ज्यादा घायल हो गए. हादसे के बाद से लगातार राहत बचाव कार्य जारी है. ऐसी स्थिति में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. म्यांमार के अलावा भूकंप के तेज झटकों ने थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई है. हादसे में बैंकॉक में कम से कम 10 लोगों की जान गई है.
Comments (0)