अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच फोन कॉल के ज़रिए बातचीत का दुनियाभर को इंतज़ार था, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए दोनों के बीच बातचीत को काफी अहम माना जा रहा था। लेकिन 2 घंटे तक चली बातचीत के बावजूद पुतिन ने सीज़फायर के लिए सहमति नहीं जताई।
30 दिन के लिए यूक्रेनी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने के लिए राज़ी
पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से पेश किए गए 30 दिन के सीज़फायर प्रस्ताव को तो स्वीकार नहीं किया और न ही पूरे युद्ध-विराम को ग्रीन सिग्नल दिया, पर एक बात के लिए रूसी राष्ट्रपति ने सहमति जता दी है। पुतिन, 30 दिन तक यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने के लिए राज़ी हो गए हैं। गौरतलब है कि 3 साल से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध में रूसी सेना ने मुख्य रूप से यूक्रेनी एनर्जीइंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है।
अब आगे क्या?
अमेरिकी सरकार के अधिकारीस्टीव विटकॉफ ने ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बाद बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर पर अब रविवार को बातचीत होगी। यह बातचीत सऊदी अरब के जेद्दा में होगी, जिसमें अमेरिका की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा और इसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ शामिल होंगे। हालांकि विटकॉफ ने फिलहाल यह नहीं बताया कि जेद्दा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत किससे होगी।
Comments (0)