ढाका, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस इस महीने के अंत में चीन का दौरा करेंगे। इस दौरान उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात होगी। यूनुस 26 मार्च को चीन जाएंगे और 29 मार्च तक बीजिंग में रहेंगे। यूनूस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया है कि इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है। मोहम्मद यूनुस ने बीते साल अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से लगातार चीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। उनका ये दौरा भी इसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है। बांग्लादेश में चीनी राजदूत याओ वेन ने यूनुस के चीन दौरे पर चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात भी की है।
चीन से क्यों नजदीकी बढ़ा रहा ढाका!
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की कोशिश में लगा है और इसके लिए चीन का साथ काफी अहमियत रखता है। ऐसे में बांग्लादेश को यूनुस के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं। बांग्लादेश में बड़े निवेश की उम्मीद भी इस दौरान चीन की ओर से की जा रही है। सौर पैनल निर्माता कंपनी लोंगी के बांग्लादेश में सौर पैनल विनिर्माण में निवेश के ऐलान की उम्मीद है।
भारत की भी लगी नजर
बांग्लादेश और चीन के संबंधों पर भारत की भी नजर है। शेख हसीना की सरकार को भारत के लिए नरम रुख रखने वाली माना जाता था लेकिन यूनुस का रवैया दिल्ली के लिए अच्छा नहीं है। यूनुस ने चीन और पाकिस्तान के लिए जिस तरह से बांग्लादेश के दरवाजे खोल हैं। उसने भारत के लिए पूर्वोत्तर में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है।
Comments (0)