भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि निफ्टी 200 अंक लुढ़ककर 23 हजार के करीब ट्रेड कर रहा है।
कल कैसा था मार्केट?
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 322 अंकों की गिरावट के साथ 76,295.36 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 23,242.00 पर क्लोज हुआ। बीएसई लिमिटेड, तेजस नेटवर्क, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे।
ट्रंप के टैरिफ का क्या होगा असर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है, जिसका असर दुनियाभर के बाजारों पर पड़ रहा है। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है। ट्रंप के इस फैसले से भारतीय निर्यातकों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अमेरिका भारत का एक बड़ा निर्यात बाजार है।
क्या है रेसिप्रोकल टैरिफ?
रेसिप्रोकल टैरिफ वह टैक्स है जो अमेरिका दूसरे देशों के सामानों पर लगाता है। यह टैक्स अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए मौजूदा टैरिफ के बराबर होता है। इसका मतलब है कि अगर अमेरिका के अनाज पर भारत 100 फीसदी टैक्स लेता है तो अमेरिकी बाजार में बिकने वाले भारतीय अनाज पर भी अमेरिका इतना ही टैक्स ले सकता है।
क्या होगा भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर?
ट्रंप के टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है। भारतीय निर्यातकों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अमेरिका भारत का एक बड़ा निर्यात बाजार है। इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर पड़ सकता है, जैसा कि शुक्रवार को देखने को मिला।
Comments (0)