ईरान में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को एक आधिकारिक यात्रा एडवाइजरी जारी की। एडवाइजरी में ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। मंत्रालय ने उन्हें किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या विरोध-प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से दूर रहने, स्थानीय स्थिति पर लगातार नजर रखने और भारतीय दूतावास, तेहरान की वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी सूचनाओं का पालन करने की अपील की है।
रियाल में गिरावट के विरोध में ईरान के कई शहरों में प्रदर्शन
विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि ईरान में रेजिडेंट वीजा पर रह रहे भारतीय नागरिक, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे शीघ्र ही भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि ईरान के कई शहरों में राष्ट्रीय मुद्रा रियाल में तेज गिरावट के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें सामने आई हैं, जिनमें कई प्रांतों से मौतों की सूचना भी मिली है।
प्रदर्शनकारियों की मौत पर अमेरिका की नजर, ट्रंप ने दी चेतावनी
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वहां की सरकार प्रदर्शनों को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लेती है, तो अमेरिका कड़ी प्रतिक्रिया दे सकता है। भारत समयानुसार सोमवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो से व्हाइट हाउस लौटते समय एयर फोर्स वन में ट्रंप से ईरान में प्रदर्शनकारियों की मौत की खबरों को लेकर सवाल किया गया था।
ट्रंप ने कहा– अमेरिका ईरान में हालात पर रख रहा करीबी नजर
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा, “हम स्थिति को बहुत बारीकी से देख रहे हैं।” ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ईरानी प्रशासन नागरिकों के खिलाफ हिंसा करता है, तो अमेरिका की ओर से कड़ा कदम उठाया जा सकता है, हालांकि उन्होंने किसी संभावित कार्रवाई के स्वरूप या समयसीमा को लेकर कोई विवरण नहीं दिया। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका ईरान में हो रहे घटनाक्रम पर लगातार नजर रखे हुए है और सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।
Comments (0)