म्यांमार में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए घातक भूकंप के एक दिन बाद नेपीता में 5.1 तीव्रता के नए झटके महसूस किए गए.
म्यांमार में फिर आया भूकंप
म्यांमार की राजधानी नेपीता के पास दोपहर 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर थे. हालांकि ताजा झटकों की वजह से नुकसान या किसी के हताहत होने कोई खबर नहीं है. नेपीता में भूकंप उस समय आया जब अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लगे हैं, जबकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली, फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.
5.1 तीव्रता से हिली धरती
म्यांमार में बीते दिन शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया और उसके ठीक 11 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे भारी तबाही मची.
. हादसे में इमारतें, पुल, ऐतिहासिक संरचनाएं, सड़कें और अन्य सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर मांडले तबाही का केंद्र रहा.
ताजा आधिकारिक आंकड़ों की अगर मानें तो कम से कम 1,002 लोग मारे गए हैं और 2,300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बचाव दल मलबे से शवों को निकालने का काम कर रहे हैं. पड़ोसी देश थाईलैंड में भी इसका असर देखने को मिला.
Comments (0)