अमेरिका के एरिजोना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुबह दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमान हवा में टकरा गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के एरिजोना हवाई अड्डे पर दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकरा गए. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. संघीय एयर सेफ्टी जांचकर्ताओं ने बताया कि टक्सन के बाहरी इलाके में माराना क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर जब दोनों विमानों में टक्कर हुई तो उनमें दो-दो लोग सवार थे.
जमीन से टकाराया प्लेन
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि एक विमान बिना किसी घटना के उतर गया, जबकि दूसरा विमान रनवे के पास जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई.
माराना पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि मारे गए दो लोग एक विमान में सवार थे और कहा कि बचावकर्मियों को उन्हें मेडिकल इलाज देने का मौका नहीं मिला. दूसरे विमान में सवार दो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई.
Comments (0)