थाईलैंड के फुकेट में एयर इंडिया के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह फ्लाइट फुकेट से नई दिल्ली आ रही थी, लेकिन शुक्रवार को बम की धमकी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एयर इंडिया की एक फ्लाइट अहमदाबाद में गुरुवार को क्रैश हो गई थी. इसमें सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी.
156 यात्री सवार थे
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 फुकेट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसमें 156 यात्री सवार थे, लेकिन फ्लाइट के टेकऑफ के बाद बम की धमकी मिली. इसके बाद फ्लाइट अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाने के बाद लौट गई और इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है और सभी सुरक्षित हैं.
Comments (0)