वॉशिंगटन, रूस पहले ही भीषण हमले में यूक्रेन को बर्बाद कर चुका है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप उस बर्बाद यूक्रेन के पास बची-खुची जो दुर्लभ संपदा है उसे भी छीन लेना चाहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन के समर्थन में जो मदद दी है, वो उसे लाने की कोशिश कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन में मौजूद दुर्लभ खनिज संपदा के सौदे पर बातचीत कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन की कोशिश, बाइडेन प्रशासन के दौरान यूक्रेन को दिए गये मदद को वापस लेना है। डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद यूक्रेन युद्ध में सबसे बड़ा और नया मोड़ है और ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को लेकर अमेरिका की विदेश नीति को पूरी तरह से ही उलट दिया है।
यूक्रेन को मजबूर कर रहे डोनाल्ड ट्रंप!
डोनाल्ड ट्रंप के स्पेशल दूत कीथ केलॉग ने इस हफ्ते की शुरुआत में जेलेंस्की से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति समझते हैं कि अमेरिका के साथ समझौता करना "महत्वपूर्ण" है। लेकिन यूक्रेन के सूत्रों ने कहा है कि कीव को पहले अमेरिका से आश्वासन की जरूरत है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि "जिस रूप में मसौदा अभी है, राष्ट्रपति उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, हम अभी भी बदलाव करने और रचनात्मकता जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन चाहता है, कि अमेरिका के साथ किए जाने वाले किसी भी समझौते में सुरक्षा गारंटी शामिल हो। उसका कहना है कि वो तीन सालों से रूसी आक्रमण से जूझ रहा है। लेकिन अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिज संपदा को लेकर हो रही बातचीत उस वक्त हो रही है, जब राष्ट्रपति और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच वाकयुद्ध भी हो रहा है।
Comments (0)