जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर बीते 2 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। राजौरी में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। तो वहीं, अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल दोपहर से मुठभेड़ जारी है। अनंतनाग जिले में घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।
अधिकारी शहीद हो गए
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित 3 सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए थे। सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में थे, तभी उन्हें एक ठिकाने पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिली। अधिकारियों ने कहा कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया किहुमायूं भट की मौत ज्यादा खून बह जाने से हुई।उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी
19 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल मनप्रीत सिंह ने सामने से अपनी टीम का नेतृत्व किया और आतंकवादियों पर हमला किया। हालांकि, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में, जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट के लिए एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी। इससे पहले राजौरी जिले में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जहां दो आतंकवादी मारे गए थे।Read More: BRS नेत्री के. कविता का कांग्रेस पर हमला, बोलीं- राहुल गांधी ‘अप्रासंगिक’
Comments (0)