चीन के नए वायरस को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। हर किसी के जेहन में बस एक ही डर है कि, कहीं कोरोना वायरस संक्रमण की तरह ये भी तो जानलेवा नहीं है ? सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम एचएमपीवी है। बताया जा रहा है कि, इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है। भारत में भी इस वायरस से लोग डरे हुए हैं।
क्या है HMPV
चीन का नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे HMPV के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है। इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है। वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इसके कुछ आम से लक्षण हैं- जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है।चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित
चीन में HMPV वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके प्रकोप को देखते हुए चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। चीन के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। चीन में एक बार फिर से मास्क वाला दौर लौट आया है। हजारों लोग इस वायरस की चपेट में हैं। बुजुर्गों और बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई हैं। चाइल्ड वॉर्ड में सबसे ज्यादा मरीज हैं।दिल्ली में एडवाइजरी जारी
दिल्ली में हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें सांस से जुड़ी बीमारियों से निपटने पर चर्चा हुई। जिसमें अस्पतालों को संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों के मामले की जानकारी आईएचआईपी पोर्टल के जरिए देने की बात कही गई है। वहीं संदिग्ध मामलों में सख्त आइसोलेशन प्राटोकॉल और सावधानी बरतने को कहा है।HMPV वायरस के लक्षण
कोराना जैसे लक्षण
तेज बुखार और खांसी
सांस लेने में परेशानी
फेफड़ों में संक्रमण
नाक बंद होना
गले में घरघराहट
संपर्क में आने से फैलता है
Comments (0)