12 मार्च को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत को दो पुरुस्कार मिले। राज्यसभा में आज अध्यक्ष जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) समेत तमाम सांसदों ने पुरुस्कार विजेताओं को बधाई दी।
बता दें कि आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। वहीं, कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।
सभापति की बात से लगे ठहाके
भारत के राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा कि,"भारत को मिले पुरुस्कार भारत द्वारा निर्मित सिनेमा के पूर्ण स्पेक्ट्रम की एक नई पहचान को चिह्नित करती है।" साथ ही सभापति केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से राज्यसभा के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" और "आरआरआर" की स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए भी कहा।
बता दें कि आज सदन में ऑस्कर पर चर्चा के दौरान कई ऐसे मौके आए जब पूरा सदन ठहाके से गूंजने लगा। दरअसल एक संसद ने अपने संबोधन में कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर यदि पुरस्कार दिए जाएं तो इस सदन के सदस्यों को अधिक मिलेंगे। इस पर किसी ने कहा कि पुरस्कार के लिए परफॉर्मेंस आधार हो तो वकीलों को मिलेंगे। जिसके बाद खुद सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि “यदि मैं वकील नहीं बनता तो कहीं न कहीं एक्टिंग जरूर करता।” सभापति की बात सुन कर पूरा सदन ठहाके से गूंजने लगा।
मल्लिकाजुर्न खड़गे ने ली चुटकी
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकाजुर्न ने कहा कि ये (सत्ता पक्ष) कहीं यह भी न कह दें कि इस फिल्म के निर्देशक पीएम मोदी हैं। उन्होंने कहा कि, “मैं भी दोनों पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूँ। यह दोनों फिल्में दक्षिण भारत से आती हैं। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। आपने (राज्यसभा अध्यक्ष) जो कुछ भी कहा है उस पर हमें भी बहुत गर्व है, हम आपके साथ हैं। लेकिन मेरी एक ही गुजारिश है कि सत्ताधारी दल यह कहकर क्रेडिट न ले कि यह फिल्म हमनें डायरेक्ट की है या मोदीजी ने फिल्म डायरेक्ट की है। बस इतना ही मेरा अनुरोध है। यह देश का योगदान है।"
नाटू-नाटू की सफलता पर बधाई देते हुए नाराज हुई जया बच्चन, कही ये बड़ी बात
Comments (0)