इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वहीं टर्मिनल 1 से जाने वाली सभी फ्लाइट्स को भी अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। टर्मिनल वन से जाने वाली फ्लाइटों का ऑपरेशन कब और कहां से शुरू होगा, यह स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे टर्मिनल वन के डिपार्चर एरिया के फोरकोर्ट की छत ढह गई थी। इस हादसे में टर्मिनल के बाहर मौजूद कई वाहर भारी भरकम लोहे के खंभों की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में करीब आठ से नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही, इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई है।
स्
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वहीं टर्मिनल 1 से जाने वाली सभी फ्लाइट्स को भी अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है।
Comments (0)