समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने आज यानी की मंगलवार को मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन किया। डिंपल यादव के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव और सपा के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव भी थे। आपको बता दें कि, डिंपल यादव ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में मैनपुरी से जीती थीं। इस बार वो फिर से प्रत्याशी हैं।
डिंपल यादव ने घर पर अष्टमी पूजन किया
नामांकन से पहले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने घर पर अष्टमी पूजन किया। इस दौरान डिंपल यादव ने अपने घर पर कन्याओं को भोग लगाया और फिर मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर गईं। डिंपल यादव के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी के जयवीर सिंह मैदान में हैं। बता दें कि, जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री भी हैं।
पूरा परिवार था साथ
सपा नेत्री डिंपल यादव सैफई से निकलकर सीधे आवास विकास कालोनी स्थित सपा कार्यालय पहुंची। यहां से वो प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए पहुंची। लगभग 12.30 बजे वो नामांकन के लिए पहुंची। डिंपल यादव के साथ परिवार से तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव भी थे। डिंपल यादव ने नामांकन से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि, सभी क्षेत्रवासियों को अष्टमी की बधाई । इसके बाद उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है और मां का आशीर्वाद है ही। साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद और साथ मुझे मिलेगा।
Comments (0)