हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर अर्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरकी पैड़ी पर उमड़ पड़ी। ब्रह्ममुहूर्त से पहले ही गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला और श्रद्धालु लगातार गंगा स्नान करते नजर आए। हरकी पैड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
एकादशी का यह शुभ संयोग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मकर संक्रांति का संक्रमण काल आज रात्रि में है, जबकि पुण्य काल कल पूरे दिन रहेगा। इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति का पर्व मनाएंगे और गंगा स्नान करेंगे। इस वर्ष करीब 23 वर्षों बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जब मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी एक ही तिथि पर पड़ रही है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि संक्रांति और एकादशी का यह शुभ संयोग अक्षय पुण्य देने वाला है, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। हरकी पैड़ी समेत सभी प्रमुख घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।
पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है और हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। स्नान पर्व से पहले ऋषिकुल ऑडिटोरियम में तैनात पुलिस फोर्स को विशेष ब्रीफिंग दी गई, जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल और अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि मकर संक्रांति स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।
Comments (0)