मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा नगर की सितारगंज रोड पर ढाई बीघा भूमि में लगभग ₹11 करोड़ की लागत से निर्मित नवनिर्मित महाराणा प्रताप हाईटेक रोडवेज बस स्टेशन का पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
स्टेशन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हाईटेक रोडवेज बस स्टेशन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, टिकट काउंटर, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह बस स्टेशन न केवल खटीमा के नागरिकों के लिए बल्कि आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए राज्य सरकार लगातार बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेहतर परिवहन सुविधाएं किसी भी क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। हाईटेक बस स्टेशन के निर्माण से यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम परिवहन व्यवस्था मिलेगी, जिससे क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
Comments (0)