मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल की घटना सामने आती है, तो उस पूरे केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को 3 साल की जेल या 5,000 रुपये जुर्माने की सजा हो सकती है। वहीं, नकल में छात्रों की मदद करने वाले व्यक्ति को भी 3 साल की जेल का प्रावधान है।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच संपन्न कराई जाएंगी। दोनों कक्षाओं की सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी।
Comments (0)