बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में नम्रता ज़कारिया के यूट्यूब शो में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उनसे उनकी परफॉर्मेंस से जुड़ी इमेज को लेकर सवाल किया गया।
अपनी इमेज पर गर्व करती हैं - मलाइका
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका से पूछा गया कि क्या वह अपनी डांसिंग और परफॉर्मेंस वाली इमेज को अपनाती हैं। इस पर उन्होंने बेझिझक कहा कि क्यों नहीं? मुझे इसे कम करने या इसके लिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है।
ट्रोलिंग पर दिया बेबाक जवाब
डांसर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि लोगों द्वारा ट्रोल किया जाना आम बात है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, बहुत से लोग अलग-अलग बातें कहते हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि इसमें इतनी बड़ी क्या बात है।
मैं 52 की उम्र में ये सब कर पा रही हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा ने नम्रता ज़कारिया के यूट्यूब शो में आगे कहा कि डांस उनके लिए सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं बल्कि एक एक्सप्रेशन है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, डांस एक एक्सप्रेशन है और मुझे सच में बहुत अच्छा लगता है कि मैं 52 की उम्र में ये सब कर पा रही हूं।
खुद पर भरोसा है मजबूत
अंत में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका ने कहा कि, अगर मैं इस उम्र में यह सब कर पा रही हूं, तो जरूर मैं कुछ सही कर रही हूं। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
Comments (0)