भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज़ बनने जा रहे हैं। ICC की साप्ताहिक रैंकिंग जब 14 जनवरी को जारी होगी, तब मेंस ODI बैटिंग रैंकिंग के शीर्ष पर विराट कोहली का नाम होगा।
4 साल 9 महीने बाद हासिल करेंगे पहला स्थान
आपको बता दें कि, करीब 1736 दिन (4 साल 9 महीने) के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली दोबारा वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर वापसी करेंगे। इससे पहले वह मार्च 2020 में इस स्थान पर काबिज थे।
शानदार फॉर्म बना नंबर-1 बनने की वजह
पिछले लगभग दो महीनों से विराट कोहली लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा, जिससे उनके रैंकिंग पॉइंट्स में बड़ा उछाल आया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने उनकी नंबर-1 रैंकिंग को लगभग पक्का कर दिया।
फैंस में खुशी की लहर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की इस उपलब्धि से क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। एक बार फिर ‘किंग कोहली’ का ताज पहनना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल माना जा रहा है।
Comments (0)