चीन में फैल रहे HMPV वायरस के भारत में भी 3 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ICMR ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी एक 2 महीने का बच्चा संक्रमित मिला है। मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। दोनों बच्चे बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। दोनों बच्चे रुटीन जांच के लिए हॉस्पिटल आए थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि बच्चों के सैंपल निजी हॉस्पिटल में भेजे गए थे, सरकारी लैब में जांच नहीं करवाई गई।
लैब की बढ़ेगी संख्या
सरकार ने कहा कि भारत में आईसीएमआर और आईडीएसपी के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और श्वसन जैसी बीमारियों के लिए मजबूत निगरानी सिस्टम मौजूद है। दोनों एजेंसियों के आंकड़ों से पता चलता है इन्फ्लूएंजा और श्वसन के मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं हुई है। आईसीएमआर एचएमपीवी की टेस्टिंग कराने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा इसके अलावा एचएमपीवी के मामलों पर नजर रखेगा।HMPV वायरस के लक्षण
कोराना जैसे लक्षण
तेज बुखार और खांसी
सांस लेने में परेशानी
फेफड़ों में संक्रमण
नाक बंद होना
गले में घरघराहट
संपर्क में आने से फैलता है
HMPV से बचने के लिए जरूरी सलाह
1.छींकते और खांसते समय रुमाल और कपड़े का यूज करें।
2.खांसी और सर्दी से प्रभावित लोग पब्लिक प्लेस से दूर रहे।
3.अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का यूज करें।
4.हाथ मिलाना बंद करें।
5.एक ही रुमाल का बार-बार यूज नहीं करें।
6.सार्वजनिक जगहों पर थूकना बंद करें।
7.संक्रमण होने पर खुद से दवा नहीं ले।
Comments (0)