प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लेकर कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले संविधान की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाकर जो इमरजेंसी लगाई थी, उसमें वेंकैया को भी जेल में डाला गया. वो 17 महीने जेल में रहे थे और इसलिए, मैं उन्हें इमरजेंसी की आग में तपा हुआ एक साथी मानता हूं. नायडू के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने रविवार को 3 किताबों का विमोचन भी किया.
पूर्व उपराष्ट्रपति के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि आज हम आंध्र और तेलंगाना में इतनी मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन दशकों पहले वहां जनसंघ और बीजेपी का कोई मजबूत आधार नहीं था. बावजूद इसके, नायडू ने उस दौर में ABVP कार्यकर्ता के रूप में राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश के लिए कुछ करने का मन बना लिया था. बाद में वो जनसंघ में आए. उन्होंने कहा कि वेंकैया जी से मुझे और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. उनका जीवन, विचार, विजन और व्यक्तित्व की परफेक्ट झलक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के बारे में लिखी गई 3 किताबों का विमोचन किया. विमोचन से जुड़ा यह कार्यक्रम हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित अन्वया कन्वेंशन सेंटर में हुआ और पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किताबों का विमोचन किया. पूर्व उपराष्ट्रपति की जीवनी वेंकैया नायडू – लाइफ इन सर्विस शामिल है, जिसे द हिंदू के हैदराबाद एडिशन के पूर्व स्थानीय संपादक एस नागेश कुमार ने लिखी. साथ ही सेलिब्रेटिंग भारत – द मिशन एंड मैसेज ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू एज थर्टींथ वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया नाम किताब उनके पूर्व सचिव आई वी सुब्बा राव द्वारा संकलित एक फोटो संग्रह है
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के बारे में लिखी गई 3 किताबों का विमोचन किया. विमोचन से जुड़ा यह कार्यक्रम हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित अन्वया कन्वेंशन सेंटर में हुआ
Comments (0)