आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. रविवार को रोहिणी में आयोजित परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को मौका देने की अपील की. उन्होंने अपने 48 मिनट लंबे भाषण में दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए और भाजपा के विकास मॉडल को सामने रखा. उन्होंने नारा दिया कि 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'
'आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली के विकास कार्यों की चर्चा से की. उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास से जुड़ी हज़ारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके आया हूँ. दिल्ली वालों का उत्साह और उमंग वाकई अद्भुत है." उन्होंने 2025 को भारत के विकास के अगले पड़ाव का महत्वपूर्ण समय बताते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए भाजपा को दिल्ली में सत्ता सौंपना जरूरी है. "बीते 10 वर्षों में दिल्ली ने जो राज्य सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है. अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.'
दिल्ली के लिए भाजपा का रोडमैप
प्रधानमंत्री ने भाजपा की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को नई अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और भाजपा के विकास रोडमैप को समझाएं. उन्होंने कहा, "दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी बड़े काम हो रहे हैं, वे केंद्र सरकार ही कर रही है. भाजपा की सरकार दिल्ली को झुग्गी-झोपड़ी से निकालकर स्वाभिमान अपार्टमेंट की ओर ले जाएगी."
आप सरकार पर तीखे प्रहार
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 10 साल "आपदा" जैसे साबित हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता के हितों की अनदेखी की और विकास योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित रखा. उन्होंने कहा, "जब दिल्ली के लोग कोरोना के दौरान दवाओं के लिए परेशान थे, तब आप सरकार शीशमहल बनवा रही थी. दिल्ली की जनता ने देखा है कि कैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य, और परिवहन के क्षेत्र में यह सरकार नाकाम रही है."
दिल्ली में बदलाव की उम्मीद
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को विधानसभा में मौका देगी. उन्होंने कहा, "दिल्ली ने नॉर्थ ईस्ट, साउथ, हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की सफलता देखी है. मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलेगा."
Comments (0)