New Delhi: भारत में कोरोना (Corona Update) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहें है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना के आंकड़े जारी किए है, इसके अनुसार करीब 699 मामले सामने आए जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,559 हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है।
बीतें 24 घंटे में आए इतने केस
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 699 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 6,559 हो गया है वहीं, दैनिक सकारात्मकता 0.71 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.91 प्रतिशत आंकी गई थी।
इतना है रिकवरी रेट
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों (Corona Update) में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोविड का पता लगाने के लिए कुल 92.04 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 97,866 किए गए हैं।
इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन
बता दें कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,59,617 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
यहां हुई कोरोना से मौत
बता दें कि कोरोना (Corona Update) के चलते कर्नाटक, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में एक-एक मरीज की मौते हुई है।
H3N2 के इतने केस आए सामने
देश में फिर एक बार H3N2 इन्फूएंजा में बढ़त होती जा रही है। बीते 109 दिनों में करीब 5000 केस सामने आ हैं। 17 मार्च को कोरोना के मामले बढ़कर 769 हो गए।
Read More- Parliament Session 2023: संसह में आज भी घमासान, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
Comments (0)