New Delhi: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण (Parliament Session 2023) के दौरान आज भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी लंदन में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। वहीं, विपक्ष अदाणी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी पर अड़ा हुआ है। इस हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ने 1 बजे बुलाई सभी दलों की मीटिंग
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोपहर 1 बजे अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। बता दें कि हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इसी बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। उन्होंने संसद सदस्यों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सार पर चर्चा की मांग की है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अदाणी ग्रुप पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन
अदाणी मुद्दे (Parliament Session 2023) पर विपक्षी दलों के कई सांसदों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। संसद की पहली फ्लोर पर विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद अपने हाथों में बैनर, पोस्टर लिए हुए थे।
संसद में आज फिर हुआ हंगामा
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने सोमवार को जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू की, लेकिन भाजपा सांसदों ने राहुल की माफी की मांग के साथ नारेबाजी और हंगामा तेज कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा के लिए अपने कक्ष में आने का प्रस्ताव दिया, लेकिन हंगामा नहीं थमा। इस पर पहले सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे और फिर मंगलवार तक स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने जरूर राहुल से माफी की सत्तापक्ष की मांग पर हंगामे के दौरान अदाणी प्रकरण की जेपीसी जांच की मांग करते हुए जवाबी हंगामा-नारेबाजी कर टक्कर देने की कोशिश की। सदन को स्थगित करना पड़ा।
Read More- जापान के पीएम और PM Modi ने उठाया गोल गप्पे का लुत्फ, आम पन्ना और लस्सी का भी लिया आनंद
Comments (0)