टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क (PM Mitra Mega Textile Park) की मंजूरी दे दी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बताया कि "पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क" तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। पीएम ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करेंगे और लाखों नौकरियां पैदा करेंगे।
पीएम मोदी ने दी जानकारी (PM Mitra Mega Textile Park)
पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि, "पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों के निवेश को आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा। यह 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।"
पीएम ने कहा कि यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि यह पार्क 5 राज्यों में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, "पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे।"
कपड़ा निर्यात में भारत बनेगा आत्मनिर्भर
आपको बता दें कि वर्तमान में भारत दुनिया में कपड़ों का छठा सबसे बड़ा निर्यातक है। टेक्सटाइल पार्क को अगले पांच सालों में पूरा किया जाएगा जिसमें कुल मिलाकर 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं इस योजना से 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।
पांच दिनों के लिए बढ़ाई गई Manish Sisodia की ईडी हिरासत, 22 मार्च को कोर्ट में होना होगा पेश
Comments (0)