RSS Meet: आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने आज से हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में अपनी सभा शुरू कर दी है। आरएसएस की इस सभा में अब कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सभा के पहले दिन, आरएसएस ने एक बड़ी घोषणा की: अब आरएसएस की महिला शाखाओं की स्थापना की जाएगी। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के संयुक्त सचिव ने यह बात कही है।
There will be a discussion in the meeting on connecting women with 'Shakhas': Dr Manmohan Vaidya, RSS Joint General Secretary on Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha at Panipat pic.twitter.com/EX9Gr1DM03
— ANI (@ANI) March 12, 2023
75000 स्थानों पर संघ का विस्तार (RSS Meet)
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ मनमोहन वैद्य ने कहा कि मौजूदा समय में जहां देशभर में करीब 75 हजार स्थानों पर संघ का विस्तार है। वहीं अब महिलाओं के अलग से शाखा लगाने का काम किया जाएगा। आरएसएस में महिलाओं की एंट्री को लेकर पहले भी विचार-विमर्श चलता रहा है। लेकिन इस बार आरएसएस 2024 में अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। जिसको लेकर आरएसएस में कई बदलाव किए जा रहे है।
चलाई गई थी परिवार शाखाएं
गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के बड़े महानगरों में भी सप्ताह और महीने में परिवार शाखाएं लगती रही है। इन शाखाओं में परिवार के सभी सदस्य भाग लेते है। संघ (RSS Meet) अब महिलाओं के लिए शाखा लगाने को लेकर काम करने वाला है। इन शाखाओं में पुरुषों व महिलाओं की गतिविधियां अलग-अलग हो सकती हैं।
Haryana | 68,651 daily branches are running at 42,613 places. 26,877 weekly meetings are there. 10,412 Sangh Mandli are there. 6,160 branches have increased as compared to 2020. Weekly meetings have increased by 32% to 6,543. Sangh Mandli increased by 20%. The Sangh is present in… https://t.co/y8WfQ9QMp8 pic.twitter.com/KsxhEaL9PQ
— ANI (@ANI) March 12, 2023
बैठक में शामिल होंंगे 1400 प्रतिनिधि
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की इस बैठक की शुरआत आज यानि 12 मार्च से हो गई और ये 14 मार्च तक चलेगी। इस बैठक में देशभर से संघ से जुड़े 34 विभिन्न संगठनों के 1400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
गोवा के जंगल में एक हफ्ते से धधक रही आग, आग बुझाने में लगी IAF
Comments (0)